1.) Data :-
Data is raw fact which is inserted in computer system with the help of any input device for example alphabets(a-z,A-Z), numbers(0-9), alphanumeric values, colors, symbols(@,#,$ etc), shapes, graphics, images, temperatures, sound, video etc.
In other words-"Data is unprocessed information".
The singular form of data is "Datum" but generally it is known as data.
data and information are supplement to each other, it means without one we cant obtain other.
Example-
a.) enrollment no, roll no, name, fathers name, address, mobile no, date of birth, course, class, fees, gender, qualification, marks etc are data for a student object.
b.) employee id , name, address, mobile no, date of birth, designation, department, salary, photograph are data for an employee object.
डाटा (आँकड़े) अपरिष्कृत तथ्य होते है, जो कंप्यूटर सिस्टम को किसी इनपुट डिवाइस की सहायता से प्रदान किये जाते है उदहारण के लिए अल्फाबेट(a-z,A-Z), नंबर्स(0-9), अल्फान्यूमेरिक मान, रंग, चिन्ह, आकृतियाँ, ग्राफ़िक्स, चित्र, तापमान, आवाज़े, चलचित्र इत्यादि।
दूसरे शब्दों में - "डाटा अनप्रोसेस्ड इनफार्मेशन होती है।"
डाटा का सिंगुलर फॉर्म (एकवचन ) डेटम होता है परन्तु सामान्यतः इसे डेटा/डाटा ही कहा जाता है।
डाटा एवं इनफार्मेशन एक दूसरे के पूरक होते है अर्थात एक की अनुपस्थिति में दूसरे की कल्पना नहीं की जा सकती है।
उदाहरण -
a ) नामांकन क्रमांक, अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, पता , मोबाइल नंबर, जन्म तारीख,कोर्स , क्लास, शुल्क, लिंग, योग्यता , प्राप्तांक इत्यादि स्टूडेंट ऑब्जेक्ट के लिए डेटा है।
b ) कर्मचारी क्रमांक,नाम, पता,मोबाइल नंबर,जन्म तारीख, पद , विभाग, तनख्वा, चित्र इत्यादि एम्प्लोयी ऑब्जेक्ट के लिए डेटा है।
2.) Information :-
When data is processed by CPU with any program then it provides result in form of information for example marksheet is an information which is generated after processing student data.
In other words- "information is processed data".
A quick and on time information is very important for taking future decisions.
data and information are supplement to each other, it means without one we cant obtain other.
Example-
a ) Process student data -> Mark sheet, Admit card, Scholarship
b ) Process employee data -> No of employees, Employee's total salary
जब डाटा को, सीपीयू किसी प्रोग्राम के साथ प्रोसेस किया जाता है तब परिणाम के रूप में इनफार्मेशन (जानकारी ) प्रदान की जाती है उदाहरण के लिए अंकसूची एक इनफार्मेशन है जो स्टूडेंट के डाटा को प्रोसेस करने पर प्रदान की जाती है।
दूसरे शब्दों में -"इनफार्मेशन प्रोसेस्ड डाटा होता है।"
जल्दी एवं समय पर प्राप्त जानकारी अतिमहत्वपूर्ण होती है जिससे भविष्य के निर्णय लिए जाते है।
डाटा एवं इनफार्मेशन एक दूसरे के पूरक होते है अर्थात एक की अनुपस्थिति में दूसरे की कल्पना नहीं की जा सकती है।
उदाहरण-
a ) स्टूडेंट डाटा को प्रोसेस करने पर मार्कशीट, एडमिट कार्ड , स्कॉलरशिप इत्यादि इनफार्मेशन (जानकारी ) प्राप्त होती है।
b ) कर्मचारी डाटा को प्रोसेस करने पर कर्मचारी की संख्या, कर्मचारी का वेतन इत्यादि इनफार्मेशन (जानकारी) प्राप्त होती है।
3.) Data Base :-
Database is a ordered collection of logically interrelated data. here meaning of word "ordered" is that data is placed in such a way that it is accessed, processed & stored easily. "logically interrelated" means data is related to any specific subject and can answer any question related to that subject.
Example:-
1.) Records or Files which are kept by banks, telephone directory, insurance companies etc. are known as data base.
2.) books collection, customer detail table, student detail table, products list.
In computer science for storing data base, different mediums are being used. for example hard disc, CD, DVD, pen drive, zip disc, floppy disc etc.. these are known as container.
डाटाबेस तार्किक रूप से सम्बंधित डाटा का क्रमबद्ध संग्रह होता है। यहाँ Ordered शब्द का अर्थ है कि डाटा को इस प्रकार बढ़ते हुए या घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किया जाता है कि वह आसानी से एक्सेस, प्रोसेस एवं स्टोर किया जा सके। यहाँ Logically Interrelated शब्द का अर्थ है कि डाटा किसी एक विषय से सम्बंधित है एवं उसके प्रश्नो के उत्तर देने में सक्षम है।
उदाहरण-
1 ) फाइल या रिकॉर्ड, जो बैंक या इन्शुरन्स कंपनी या टेलीफोन डायरेक्टरी इत्यादि में रखा जाता है डाटाबेस कहलाता है।
2 ) किताबो का संग्रह, कस्टमर डिटेल टेबल, स्टूडेंट डिटेल टेबल, प्रोडक्ट्स लिस्ट इत्यादि डाटाबेस कहलाते है।
कंप्यूटर साइंस में डाटा बेस को स्टोर करने के लिए भिन्न-भिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जाता है जैसे हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव, ज़िप डिस्क , फ्लॉपी डिस्क इत्यादि इन्हे कंटेनर कहा जाता है।
4.) DBMS :-
DBMS stands for Database Management System. It is an application software designed to store and manage databases. It is an interface between different users and database.
DBMS mainly have two parts -
1)set of programs(allowed operations) to manipulates data in database.
2)Data base.
In present, following database management software are widely used-
Oracle8i, 10g , MySQL, SQLServer, DB2, Sybase, Ingress, Foxpro, MS Access etc.
DBMS का पूरा नाम डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम है। यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग डेटाबेस को संग्रहीत एवं नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह विभिन्न यूजर एवं डेटाबेस के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है। DBMS में मुख्यतः दो भाग होते है -
1 ) प्रोग्राम का समूह(निर्धारित संक्रिया ) जो डाटा बेस में परिवर्तन कर सकते है।
2 ) डेटाबेस
वर्तमान समय में प्रयुक्त किये जाने वाले डाटा बेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर निम्न है-
Oracle8i, 10g , MySQL, SQLServer, DB2, Sybase, Ingress, Foxpro, MS Access etc.
5.) Purpose of DBMS (DBMS के उद्देश्य):-
DBMS is used to resolve following problems of File Processing System :-
DBMS का प्रयोग फाइल प्रोसेसिंग सिस्टम की निम्न समस्याओं को दूर करने हेतु किया जाता है :-
Data redundancy and inconsistency (डाटा का दोहराव एवं गड़बड़ी )
Difficult in accessing data. (डाटा एक्सेस करने में कठिनाई)
Data isolation.(डाटा आइसोलेशन)
Data integrity. (डाटा इंटीग्रिटी )
Concurrent access control (कांकरेंट एक्सेस कण्ट्रोल)
Security Problems (सुरक्षा से सम्बंधित समस्याएँ)
No comments:
Post a Comment