Applications of DBMS (DBMS के अनुप्रयोग)-
1. Banking (बैंकिंग):- In banking sector, to open an account of a customer, management of transactions, fund transfer, online shopping, Internet banking, mobile banking, mutual funds, account statement etc. important information are stored in DBMS.
बैंकिंग के क्षेत्र में, कस्टमर का अकाउंट ओपन करने , ट्रांसक्शन का मैनेजमेंट करने, फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, म्यूच्यूअल फंड्स, अकाउंट स्टेटमेंट इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ रखने के लिए DBMS का प्रयोग किया जाता है।
2. Telecommunication (टेलीकम्यूनिकेशन ):- In telecommunication sector, to store customer details, call logs, message logs, data plans, offers, recharge, values added services, balance inquiry, billing, transaction details, applications etc. important information are stored in DBMS.
दूरसंचार के क्षेत्र में, कस्टमर की जानकारी रखने, कॉल लॉग, मैसेज लॉग, डाटा प्लान्स, ऑफर, रिचार्ज, वैल्यू एडेड सर्विसेज, बैलेंस इन्क्वायरी, बिलिंग, ट्रांसक्शन डिटेल्स, ऍप्लिकेशन्स इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ रखने के लिए DBMS का प्रयोग किया जाता है।
3. University/College/School portal (यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/स्कूल पोर्टल):- In school/college/university, basic details, student's details, scholarship details, courses, fees details, examination, sports, cultural events, seminars, workshops, result system, news etc.important information are stored in DBMS.
यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/स्कूल में, मुलभुत जानकारी, स्टूडेंट की जानकारी, स्कालरशिप की जानकारी, कोर्स, फीस की जानकारी, परीक्षा, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, वर्कशॉप, रिजल्ट सिस्टम,न्यूज़ इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ रखने के लिए DBMS का प्रयोग किया जाता है।
4. Airlines/Railway:- In Airlines/Railways, online tickets reservation, flight/train schedule, platform details, customer information, goods carrier, insurance etc. important information are stored in DBMS.
एयरलाइन/रेलवे में, ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन, फ्लाइट/रेल की जानकारी, प्लेटफार्म की जानकारी, कस्टमर की जानकारी, माल वाहक की जानकारी, इन्शुरन्स इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ रखने के लिए DBMS का प्रयोग किया जाता है।
5. Sells and Manufacturing:- company/organisation are using DBMS for storing information about purchasing details, stock details, employee's detail, sells orders detail etc.
कंपनी/ आर्गेनाईजेशन DBMS का प्रयोग निम्न जानकारी को रखने के लिए करते है जैसे खरीदी की जानकारी, स्टॉक की जानकारी, कर्मचारी की जानकारी, सेल्स ऑर्डर्स इत्यादि।
6. Human Resources:- In human resource sector, payslip of employee, tax, payment, information about profit, policy of organisation, responsibility, designation and information of employee etc. important information are stored in DBMS.
मानव संसाधन के क्षेत्र में, कर्मचारी की वेतन पर्ची, कर,पेमेंट, फायदे की जानकारी, आर्गेनाईजेशन की पालिसी, जिम्मेदारियां, पद एवं कर्मचारी की जानकारी इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ रखने के लिए DBMS का प्रयोग किया जाता है।
No comments:
Post a Comment