S.NO. | DBMS | FPS |
1 | It stands for Data Base Management System. It is used to manage data of data base and control all the operations performed on data base. इसका पूरा नाम डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम है। इसका प्रयोग डाटा बेस के डाटा का प्रबंधन करने एवं सभी ऑपरेशन्स को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। | It stands for File Processing System. In FPS, different applications have their own data files and user can perform read-write operations on it. इसका पूरा नाम फ़ाइल प्रोसेसिंग सिस्टम है। FPS में अलग-अलग एप्लीकेशन की अलग-अलग डाटा फाइल्स होती है एवं यूजर उन पर रीड-राइट ऑपरेशन कर सकता है। |
2 | DBMS supports centralize and group use of data stored in different tables of Data Base of departments of an organization/company. DBMS किसी आर्गेनाईजेशन/कंपनी के विभिन्न डिपार्टमेंट के डाटा बेस की टेबल्स के केंद्रीय एवं सामूहिक उपयोग को बढ़ावा देता है। | FPS doesn't support centralize and group use of data stored in different tables of Data Base of departments of an organization/company because FPS will maintain separate data files for each department. FPS किसी आर्गेनाईजेशन/कंपनी के विभिन्न डिपार्टमेंट के डाटा बेस की टेबल्स के केंद्रीय एवं सामूहिक उपयोग का समर्थन नहीं करता है क्यूंकि FPS अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग डाटा फाइल तैयार करता है। |
3 | DBMS stores data in different files related with each other through primary and foreign key concept. These files are called tables or relations. Additional information related with files is stored in form of meta data in data dictionary. DBMS डाटा को विभिन्न फाइल्स में संग्रहीत करता है जो आपस में प्राइमरी की एवं फॉरेन की सिद्धांत से जुडी रहती है। इन्हे टेबल या रिलेशन कहा जाता है। फाइल से सम्बंधित अतिरिक्त जानकारी मेटा डाटा के रूप में डाटा डिक्शनरी में रखी जाती है। | FPS stored data in different separate data files. These files can't share data between each other.It means if we make change in any record of data files then we have to make change in all other data files too and this work is done by a person manually. FPS अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग डाटा फाइल तैयार करता है। जो आपस में डाटा शेयर नहीं करती है अर्थात यदि एक रिकॉर्ड में परिवर्तन किया जाता है तब उससे सम्बंधित अन्य सभी डाटा फाइल में परिवर्तन करना आवश्यक होता है। यह कार्य व्यक्तिगत रूप से किया जाता है। |
4 | In DBMS, data is stored in tables so duplication of data is very less and we can easily manage records. DBMS में डाटा को टेबल में रखा जाता है जिससे डाटा के दोहराव की सम्भावना बहुत कम होती है एवं रिकार्ड्स को आसानी से व्यवस्थित किया जा सकता है। | In FPS, data is stored in different data files of different software which has various formats so duplication of data is very high and we can't easily manage records. FPS में डाटा को अलग-अलग सॉफ्टवेयर की भिन्न-भिन्न प्रकार की डाटा फाइल में रखा जाता है जिससे डाटा के दोहराव की सम्भावना बहुत बढ़ जाती होती है एवं रिकार्ड्स को आसानी से व्यवस्थित नहीं किया जा सकता है। |
5 | DBMS has many security level to maintain security of data like user name , password and different views etc. these levels can stop unauthorized access. DBMS में डाटा की सुरक्षा के कई स्तर होते है जैसे यूजर नेम , पासवर्ड एवं अलग-अलग व्यू इत्यादि। ये स्तर अनाधिकृत एक्सेस को रोकने में सक्षम होते है। | FPS doesnt have any security level to maintain security of data. Due to which unauthorized user can able to access, modify and delete data of data files. FPS में डाटा की सुरक्षा के लिए कोई स्तर नहीं होता है। जिसके कारण अनाधिकृत यूजर डाटा फाइल्स के डाटा को एक्सेस, मॉडिफाई एवं डिलीट कर सकता है। |
6 | DBMS can resolve all the problems occurred in FPS, so it is very popular software and widely used for data base management in the world. Example - insurance company, banks, service sector, medical science, telecommunication, entertainment etc. DBMS के द्वारा FPS में उत्पन्न होने वाली सभी समस्याओ को हल किया गया है। इसीलिए यह प्रचलित सॉफ्टवेयर है एवं इसका प्रयोग सम्पूर्ण विश्व में कई क्षेत्रों में किया जा रहा है। उदाहरण- इन्शुरन्स कंपनी, बैंक, सर्विस सेक्टर, मेडिकल साइंस, टेलीकम्यूनिकेशन, एंटरटेनमेंट इत्यादि। | FPS has following problems - FPS में निम्न समस्याए होती है - A. Data redundancy & inconsistency. (डाटा का दोहराव एवं अस्थिरता) B. Data isolation. (डाटा आइसोलेशन ) C. Difficulty in accessing data.(डाटा एक्सेस करने में कठिनाई) D. Integrity problem. (नियमो की समस्या) E. Atomicity problem. (अटॉमिसिटी की समस्या) F. Concurrent access problem. (कॉन्करेंट एक्सेस समस्या ) G. Security problem etc. (सुरक्षा की समस्या) Hence, FPS is rarely used for data base management in present time. अतः वर्तमान समय में इसका प्रायोग डाटा बेस प्रबंधन में बहुत कम किया जा रहा है। |
Difference between DBMS and FPS , DBMS VS FPS
Subscribe to:
Posts (Atom)
Nested SQL Query or SQL Sub Query in hindi in english
if a SQL query is used inside another SQL query then this type of SQL query is called sub-query. यदि किसी SQL क्वेरी का उपयोग, किसी अन्य SQ...
-
if a SQL query is used inside another SQL query then this type of SQL query is called sub-query. यदि किसी SQL क्वेरी का उपयोग, किसी अन्य SQ...
-
Characteristics / Advantages of Normalisation :- After successful completion of normalisation proces resultant relation R Shows following ...
No comments:
Post a Comment