Fundamental Components of data base management system

DBMS stands for  Database Management System. It is an application software designed to store and manage databases. It is an interface between different users and database.
DBMS mainly have two parts -
1) Set of programs(allowed operations) to manipulate data in database.
2) Data base.
 
DBMS का पूरा नाम डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम है। यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग डेटाबेस को संग्रहीत एवं नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह विभिन्न यूजर एवं डेटाबेस के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है। DBMS में मुख्यतः दो भाग होते है -
1 ) प्रोग्राम का समूह(निर्धारित संक्रिया ) जो डाटा बेस में परिवर्तन कर सकते है। 
2 ) डेटाबेस

Following four major components are present in DBMS -
DBMS में निम्न चार अवयव उपस्थित होते है- 
1. Data / Information (डाटा / इनफार्मेशन )
2. Hardware (हार्डवेयर)
3. Software (सॉफ्टवेयर)
4. User (यूज़र)

1.)Data / Information:- Same as previous. (पूर्ववत ) 

2.) Hardware:- Computer hardware is needed for preparing data base system, hence entire computer hardware for example Input devices, Output devices, Memories, Microprocessors, Networking devices, Communication medium (cables), Terminals, Clients, Servers etc all are know as hardware of DBMS.
Example:- Hard disc, CPU, Keyboard, Mouse, Mother board, Hub, Switch, Printer etc.

डाटा बेस सिस्टम स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे सभी इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस, मइक्रोप्रोसेसर्स, मेमोरी , नेटवर्किंग डिवाइस, कम्युनिकेशन मेडियम(केबल), टर्मिनल, क्लाइंट, सर्वर इत्यादि को DBMS हार्डवेयर की श्रेणी में रखा गया है
उदाहरण- हार्ड डिस्क , CPU, कीबोर्ड, माउस, मदर बोर्ड, हब, स्विच, प्रिंटर इत्यादि         

3.)Software:- We know that Hardware is used to store data physically but essential instructions are given by software (programmer) for working of hardware in perfect / fine manner. Hence for maintaining data in DBMS environment, DBMS(Oracle, My SQL, DB2, Sybase, Ingress, Foxpro, MS-access etc.), Operating System, Device Drivers and other softwares. 

हमे जानते है कि भौतिक रूप में डाटा को हार्डवेयर में संग्रहित किया जाता है परन्तु इस हेतु निर्देश सॉफ्टवेयर (प्रोग्रामर)  के माध्यम से दिए जाते है, जिससे कि हार्डवेयर सही तरीके से कार्य करता है। अतः DBMS एनवायरनमेंट में हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर की भी आवश्यकता होती है। जैसे DBMS (Oracle, My SQL, DB2, Sybase, Ingress, Foxpro, MS-access etc.) सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर्स एवं अन्य महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर।         

4.) Users :- To whom DBMS provides facility of accessing and storing data in data base are called data base users. Data base users can request data from data base and will get response from DBMS.

वे सभी जिन्हे DBMS के द्वारा डाटा बेस में डाटा संग्रहित करने एवं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है, डाटा बेस यूजर कहलाते है। ये DBMS से डाटा की रिक्वेस्ट करते है एवं चाहा गया रिस्पांस प्राप्त करते है।

Mainly four types of users are there in DBMS environment -
DBMS एनवायरनमेंट में निम्न चार प्रकार के यूजर होते है-     
1. Naive users (नैव यूजर )
2. Application programmers  (एप्लीकेशन प्रोग्रामर) 
3. Sophisticated users/ System Analyst ( सॉफिस्टिकेटेड यूजर / सिस्टम एनालिस्ट)
4. Data Base Administrator DBA  (डेटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर)

No comments:

Post a Comment

Nested SQL Query or SQL Sub Query in hindi in english

if a SQL query is used inside another SQL query then this type of SQL query is called sub-query.  यदि किसी SQL क्वेरी का उपयोग, किसी अन्य SQ...